
PALI SIROHI ONLINE
पाली। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को आबकारी विभाग ने बाली क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट कर मामला दर्ज किया। आबकारी पहराधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पहराधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि गोरिया गांव में पहाड़ी क्षेत्र में बरसाती नाले में छुपाकर रखी 2 प्लास्टिक जरीकेन में भरी 55 लीटर अवैध शराब को जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया। इसी तरह कतिवाडा कूरन में सड़क पर एक महिला के कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब को बरामद कर महिला हंजा बाई के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया। पहाड़ी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सुमेरपुर व बाली की आबकारी टीम में पहाड़ी क्षेत्र के बरसाती नालों में 5 जगहों पर कार्रवाई कर हथकड़ी पुरानी शराब की भट्टियों को नष्ट कर 1850 लीटर अवैध वॉश को नष्ट किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA