
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कॉग्रेस टिकिट के दावेदार और सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा के गढ़ में शोकाकुल परिवारो को दुःख बाटने पहुचे।
चामुंडेरी में शेरू सिंह और मोहनसिंह मेफावत ने बताया की बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत चुनाव जीतते ही कभी राजनीती भेदभाव नही करते सभी के साथ रहते है यह गाव के सम्मानीय डॉ महावीर सिंह राणावत बंशीलाल मेवाड़ा रमेश माली किसी से पूछ सकते हो।
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत चामुंडेरी में मेफावत परिवार कुमावत परिवार के साथ नाना में बस दुखान्तिका में पीड़ित परिवार से भी मुलाक़ात कर उनके दर्द को अपना दर्द बताया।
इस दौरान सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरसिंह पंवार लुन्दार सरपंच जवारा राम मीणा दिनेश मीणा भाजपा नाना मंडल उपाअध्यक्ष, भनकसिह सोढा, शिवनाथ सिंह विजय सिंह इन्दा के पी सिंह बुक स्टाल हरिसिंह प्रवक्ता नरेंद्रसिंह सिसोदिया, दिलीपसिंह , विनोद सेन, निकुलसेन, श्रीपालसिंह युवराज सिंह , मुकेश सिंह, गोविंद सिंह, कल्याण सिंह जितेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, युवराज सिंह चौहान, रुद्र सिंह, राहुल वैष्णव, भरत मालवीय, अजयपाल सिंह, विजयसिंह, कैलाश कुमावत रणजीत,योगेश गहलोत, विक्रम, सुरेश माली, मनोज माली, संगीत बड़ी सख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।
बाली विधायक के नामांकन में जाने को लेकर बेठक हुई शेरू सिंह ने बताया उसमे सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरसिंह पंवार भाजपा नाना मंडल उपाअध्यक्ष, भनकसिह सोढा,नरेंद्रसिंह सिसोदिया, दिलीपसिंह , विनोद सेन, निकुलसेन, श्रीपालसिंह युवराज सिंह , मुकेश सिंह, गोविंद सिंह, कल्याण सिंह जितेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, युवराज सिंह चौहान, रुद्र सिंह, राहुल वैष्णव, भरत मालवीय, अजयपाल सिंह, विजयसिंह, रणजीत,योगेश गहलोत, विक्रम, सुरेश माली, मनोज माली, सम्मलित हुए सभी को 50 लोगो को लाने की जिम्मेदारी दी गई


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA