
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल बाली
बाली के उपजिला अस्पताल में होगी महिलाओं की वीआईए स्क्रीनिंग
पाली, 2 नवंबर 2023/ अब बाली के उप जिला अस्पताल में महिलाओं की वीआईए स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए राज्य स्तर से आए अधिकारी ने बाली के चिकित्सकों के साथ चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की।
सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि बाली पीएमओ के निर्देशन में एवं राज्य स्तर से आए हुए सीएचएआई के प्रतिनिधि संतोष शर्मा के द्वारा विजुअल इन्पेक्शन विथ एसिटिक एसिड (वीआईए) स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी साझा की गई।
अब बाली के उपजिला अस्पताल बाली पर हर माह के दूसरे व चौथे शुक्रवार को कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें 30 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं की वीआईए स्क्रीनिंग कर जांच की जाएगी। इसके लिए बाली में कार्यरत डॉ.भरत टेलर (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) प्रशिक्षित है। जो वीआईए स्क्रीनिंग की जांच कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह जांच बिल्कुल दर्द रहित है और जांच में केवल 4-5 मिनिट लगते है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि भारत में महिलाओ मे होने वाला यह दूसरा प्रमुख कैंसर रोग है, शीघ्र निदान से वीआईए पद्धति से यह पूर्णतः इलाज संभव है। डब्ल्यूजेसीएफ संतोष शर्मा ने बताया कि सर्वाइकल कैन्सर को एक सरल जाँच और उपचार के माध्यम से रोका जा सकता हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA