बाली- कॉग्रेस प्रत्यासी बद्रीराम जाखड़ 3 नंवबर को नामांकन दाखिल करेगे

PALI SIROHI ONLINE

पाली। बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सासद बद्रीराम जाखड़ 3 नवम्बर 2023 को नामांकन दाखिल करेगे।

बाली कॉग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने बताया की कॉग्रेस के बाली विधानसभा प्रत्यासी पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ दिनांक 3.11.2023, शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे नामांकन दाखिल करने बाली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जायेगे।

कॉग्रेस नेता जसवंत मेवाड़ा ने बताया की उससे पूर्व बाली गणगौर मेला मैदान में विशाल नामांकन सभा का आयोजन होगा उसके बाद समर्थको कार्यकर्ताओ और बाली विधानसभा के युवाओ के काफिले के साथ रैली स्वरूप नामांकन के लिए निकलेगे। इस कार्यक्रम में जिले भर से सभी पार्टी पदाधिकारी जिलाध्यक्ष और विभिन्न क्षेत्रो के प्रतियासियो के मोजूद रहने की भी सभावना है।

कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा ने अपील करते हुए कहा की बाली उपखंड मुख्यालय पर
बाली विधानसभा के सभी कार्यकर्त्तागण, पदाधिकारीगण, एवम् जनप्रतिनिधिगण, बाली विधानसभा क्षेत्र के 36 कॉम की जनता से निवेदन किया की समय पर गणगौर मेला मैदान बाली में सम्मलित होकर प्रत्यासी बद्री राम जाखड़ को सहयोग समर्थन दे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA