पुलिस पर फायरिंग, चोरी की कार में मिला 390 किलो डोडा, दो गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

बागोड़ा-दामण सरहद में नाकाबंदी के दौरान मुठभेड़, भागने के प्रयास में तस्कर घायल बागोड़ा में डोडा तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। एक तस्कर भागते समय गिरने से घायल हो गया। मंगलवार शाम को थानाधिकारी परबत सिंह ने सरहद दामण में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक इनोवा क्रिस्टा कार आई। रुकने का इशारा करने पर तेज गति से भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। नाकाबंदी तोड़कर वाहन को दामण से धुंबडिया रोड से होते हुए आगे खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पीछा कर सरहद दामन में से वाहन से मौखावा गुड़ामालाणी निवासी नरेश कुमार उर्फ नरपत सिंह (23) पुत्र दुर्गा राम व जोलियाली जोधपुर निवासी अशोक कुमार ( 29 ) पुत्र किशना राम के कब्जे से 390 किलो डोडा पोस्त जब्त किए। कार में लोडेड अवैध पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस बरामद किए। फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा क्रिस्टा वाहन भी चोरी की जब्त कर ली। इस दौरान भागने की कोशिश करते हुए समय एक तस्कर अशोक कुमार घायल हो गया।

भीनमाल 7.5 किलो डोडा बरामद, आरोपी गिरफ्तार पुलिस और एसएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 7.5 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि कावतरा रोड पर अरणु में की गई नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार को रुकवाकर तलाशी ली। कार में 7 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने डोडा पोस्त को बरामद कर कार ड्राइवर वीयों का गोलिया, पुनासा निवासी जगदीशचन्द्र पुत्र रामकिशन विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। कार को जब्त कर लिया।

झाब नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास, वाहन को टक्कर मारी चितलवाना थाने की सिवाड़ा में नाकाबंदी तोड़ शराब तस्करों ने झाब थाने की पुलिस गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस वाहन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार चितलवाना थानाधिकारी पन्नाराम ने झाब थानाधिकारी को सूचना दी कि सिवाड़ा से एक कार नाकाबंदी तोड़ झाब की तरफ आ रही है। झाब पुलिस टीम ने सरहद डीएस ढाणी में नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान सफेद रंग की कार तेज गति से सिवाड़ा की तरफ से आई। जिसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो अलट्रोज कार के ड्राइवर ने पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस वाहन को कार के आड़े देकर रुकवाने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने पुलिस वाहन के टक्कर मार दी। नाकाबन्दी तोड़ कर फरार होने की कोशिश की। कार एक्सीडेन्ट होने से क्षतिग्रस्त हो गई व पुलिस वाहन के आगे का भाग पुर्णत क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक अरणाय निवासी भवानीसिह पुत्र किस्तुरसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। कार पर आगे-पीछे फर्जी नंबर मिले। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार में से नाकाबंदी के दौरान कार टाटा एल्ट्रोज में भरी विभिन्न ब्रांड की अवैध बीयर व अंग्रेजी शराब के करीब 30 कार्टन बरामद किए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA