आदर्श क्रेडिट मामला,मुकेश मोदी सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड शहर थाना पुलिस ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव में धोखाधड़ी के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि शहर थाने में इस संबंध में अलग-अलग 3 मामले दर्ज किए थे। एफडी में पैसे जमा करवाने के बाद एफडी परिपक्व होने पर ब्याज सहित पैसा मिलना था लेकिन आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव द्वारा पैसा नहीं दिया और धोखाधड़ी की। इसमें जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर भगवाना राम द्वारा मामले में सभी आरोपियों को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और आबूरोड लाकर आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव के खिलाफ अलग-अलग दर्ज तीन मामलों में अनुसंधान कर सभी 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव के मुख्य आरोपी मुकेश मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मोदी, डायरेक्टर रोहित मोदी, भरत दास, ईश्वरसिंह, राजेश मोदी, वैभव मोदी, विवेक पुरोहित और समीर मोदी को गिरफ्तार किया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA