केबिन विवाद में युवक की हत्या: डंडे से सिर पर किया हमला

PALI SIROHI ONLINE

सोजत-सोजत कस्बे की कृषि मंडी रोड स्थित मंडी कार्यालय के सामने लगाए गए केबिन विवाद में आपसी बोलचाल में बात बढ़ जाने के कारण हुई मारपीट में एक युवक की हत्या हो गई। घटना मंगलवार रात्रि करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मृतक की मां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

सोजत थाना प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि शहर के कृषि मंडी के सामने आशापुरा होटल के नाम से एक खाने पीने की दुकान है। उसी के पास ही एक परचूनी सामान का केबिन लगाया हुआ है। इस होटल और केबिन को दो भाई मुकेश व रमेश पुत्र शंकरलाल माली संभाल रहे थे, लेकिन केबिन में ठीक ढंग से काम नहीं हो रहा था, तो दोनों की मां कमला देवी ने केबिन को गोपालगिरी पुत्र रामगिरी गोस्वामी को दे दिया ।

इससे रमेश गोपाल गिरी से नाराज था। इसी नाराजगी के चलते मंगलवार शाम को रमेश और गोपालगिरी में बोलचाल हो गई और बात इतनी बढ़ गई की मारपीट की नौबत आ गई। घटनास्थल पर हुई मारपीट में आरोपी गोपाल गिरी ने आवेश में आकर में हुई डंडे से रमेश पर वार कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी से मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्च्यूरी में रखवा दिया । इसके बाद बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर मां कमला देवी की रिपोर्ट पर आरोपी गोपाल गिरी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे पुलिस हिरासत में लिया है। गोपालगिरी पाली जिले के सदर थाना इलाके में स्थित लांबिया गांव का निवासी हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA