
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड। भाजपा ग्रामीण मंडल शक्ति केन्द्र सातपुर आबुरोड द्वारा बुथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख कि बैठक रेवदर विधानसभा प्रभारी निखिल जी व्यास संयोजक बाबू भाई पटेल के नेतृत्व में रखी गई थी जिसमें भाजपा पालनपुर के विधायक श्री अनिकेत जी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बुभ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुख का अपने अपना बुथ सब से मजबूत का मंत्र एव भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी कमल को जिता कर विधानसभा में भेजना है जिससे मोदी जी को मजबूती प्रदान हो वह राजस्थान में सरकार बनाने में सहयोग हो जिससे शक्ति केन्द्र संयोजक करण मेवाड़ा ने अपने बुथ अध्यक्षों वह पन्ना प्रमुख का परिचय करवाया आने वाले सभी बुथ अध्यक्षों एवं पन्ना प्रमुख द्वार आने वाले सभी अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया जिसमें प्रदेश मंत्री सुरेश सिन्दल आबुरोड नगर पालिका चेयरमैन मगनदान चारण
जिला मंत्री सतीष सेटी युवा मोर्चा जिला मंत्री आकाश माली दिनेश भाई साहब ओ बी सी मंत्री अशोक सेन गोविन्द सिंह हनुमान कुमावत कानाराम कुमावत ओटाराम कूमावत सुनिल नायक अनिल नायक गोरधन प्रजापत रमेश कुमावत नारायण भाई कुमावत दिपासु व्यास विक्रम प्रजापत अमृत प्रजापत लक्ष्मण गरासिया बाबुलाल गरासिया जिगर सिंह ओर सेकंडों कार्यकर्ताओं कि बैठक में मोजुदगी कार्यक्रम में रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA