भाजपा में नहीं थम रही बगावतः पूर्व विधायक और पूर्व प्रत्याशी ने की महापंचायत, कहा- टिकट पर वापस विचार करे पार्टी

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-सांचौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में सांसद देवजी पटेल को टिकट दिए जाने के बाद से ही उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट के दो प्रमुख दावेदार पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और पूर्व प्रत्याशी दानाराम चौधरी पार्टी से लगातार टिकट पर वापस विचार करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को दोनों दावेदारों ने एक महापंचायत बुलाई, जिसमें कहा कि हम दोनों देवजी पटेल के पैर पकड़ने को तैयार हैं, वे पार्टी से प्रत्याशी बदलने के लिए कहें ताकि यहां पार्टी को जिताया जा सके।

इस दौरान भाजपा नेता दानाराम ने कहा देवजी पटेल ने मुझे कहा था कि दोनों की लड़ाई में तीसरा फायदा उठाएगा। सांसद देवजी सच बोल रहे थे, लेकिन मुझे अब समझ में आया है। पांच साल ईमानदारी से मेहनत की था पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि एमपी पटेल पर आरोप लगाया कि 2008 कर चुनावों में मुझे हराने की पूरी कोशिश की पटेल कह रहे हैं कि सांचौर के मुख्य चार रास्ते पर पैर पकड़ लेता हूं तो मैं देवजी पटेल से निवेदन करना चाहता हू कि हजारों लोगों के सामने एक पैर मैं और एक पैर दानाराम पकड़ लेगा। आप पार्टी को कह दो कि 36 कौम की जनता की भावना अवगत करवा दो।

भाजपा नेता पुरेंद्र व्यास ने कहा कि भाजपा के हाईकमान से देवजी पटेल ने दो माह पहले टिकट मांगी थी। अब जगह जगह कसम खा रहे है कि मैंने टिकट नहीं मांगी है

राम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है पार्टी ने देवजी को टिकट देकर गलत कर दिया। हरचंद पुरोहित ने कहा कि भाजपा ने सर्वे को दरकिनार करके टिकट दिया है, लेकिन जनता साथ नहीं हैं। इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA