पढ़े कहा मिल रहे 25 रुपए किलो प्याज: एक व्यक्ति को 5 किलो तक ही दे रहे

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में प्याज महंगा बिक रहा है। 20 से 25 रुपए किलो तक बिकने वाला प्याज इन दोनों 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। आम आदमी को प्याज की बढ़ी कीमतों से राहत देने के लिए भारत सरकार की संस्था नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने मार्केट में सस्ते प्याज बेचना शुरू किया है। फेडरेशन की ओर से जयपुर के अलग-अलग इलाकों में 24 मोबाइल वैन के जरिए सस्ते प्याज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सस्ते प्याज खरीदने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है।

एनसीसीएफ के जयपुर शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया का कहना है- हमारी ओर से जयपुर के कई लोकेशन पर प्या उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बाजार में जो प्याज 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। वह हमारी वैन पर 25 रुपए किलो मिल रहा है। जयपुर में रोजाना 60 मीट्रिक टन प्याज आ रहा है, जिसे मुहाना मंडी के व्यापारी के अलावा VKI स्थित हमारे गोदाम पर स्टोर करके रखते हैं। फिर हर वैन में 40 से 50 किलो प्याज सेल के लिए देते हैं। विभाग के आदेश के अनुसार एक व्यक्ति को 5 किलो तक प्याज देने को कहा गया है। जिसे जितनी आवश्यकता होती है वह उतना ले जाता है।

प्याज लेने के लिए लोग लंबी लंबी कतारें लगा रहे है। ऐसे में किसी को प्याज मिलता है तो किसी को नहीं। इस पर राकेश का कहना है- लोग सस्ते के चक्कर में 5-5 किलो प्याज ले जाते हैं, इतना प्याज वो कई दिनों तक यूज कर सकते है। ऐसे में हमें परेशानी आती है कि प्याज बीच में ही खत्म हो जाते है। ऐसे में हमें दो बार भी गाड़ियां कई जगह भेजनी पड़ती है।

प्याज खरीदने आए कस्टमर लखन ने बताया- प्याज के दाम इस वक्त मार्केट में 70 से 80 रुपए किलो बिक रहे हैं, ऐसे में हम न्यूज में पढ़कर प्याज लेने आए हैं। प्याज बाजार से सस्ता है, लेकिन इसमें हमें परेशानी वैन की लोकेशन को ढूंढ़ने में आ रही है। वैन लोकेशन पर नहीं मिलती है। हालाकि प्याज सस्ते है और इससे अब कई दिनों तक प्याज के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। तब तक इसके दाम भी कम हो जाएंगे।

मोबाइल वैन के लोकेशन को लेकर सवाल पर शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया- हम लगातार वैन को मॉनिटर कर रहे हैं। लोकेशन के साथ फोटो भी मंगवाते हैं। खुद भी कई लोकेशन पर जाकर चेक करते हैं। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए प्रत्येक दिन मीडिया के माध्यम से वैन की लोकेशन शेयर की जा रही है। इस पर भी दिक्कतें आती है तो इसको अलग-अलग जगहों को चिह्नित कर किसी एक ही लोकेशन पर रखेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA