तीर्थराज प्रयाग से आर्य समाज का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाली

PALI SIROHI ONLINE

तीर्थराज प्रयाग से आर्य समाज का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाली।

घेवरचन्द आर्य पाली
पाली 1 नवम्बर। महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती पर तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाले 201 कुण्डीय चतुर्वेद ब्रह्मपारायण महायज्ञ एवं विश्व वेद सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए वेदविद्या प्रसार न्यास प्रयागराज का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के पाली आने पर आर्य समाज पाली की और से जोरदार स्वागत किया गया।

आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की 13 जनवरी 2024 से 12 फरवरी 2025 तक चारों वेदों के मंत्रों से निरन्तर एक माह तक 201 कुण्डीय यज्ञ एवं विश्व वेद सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसकी निमंत्रण पत्रिका देने के लिए सुचिसद मुनि, पूरणचन्द मित्तल, अमित आर्य, रामदेव शास्त्री, एवं रोहित पाण्डेय का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पाली आया।

सुचिसद मूनि ने बताया की सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली एवं प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के तत्वाधान मे यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका संयोजक- वेद वेदाङ्ग विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम महर्षि दयानन्द नगर, धनपतगंज, कुशभवनपुर, सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) परिकल्पना- वेदविद्या प्रसार न्यास प्रयागराज करेंगे।

इस अवसर पर आर्य समाज हाऊसिंग बोर्ड के प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, आर्य समाज पानी दरवाजा के मंत्री विजयराज आर्य, विश्व हिन्दू परिषद पाली के नरेन्द्र माच्छर, पंतजलि योग समिति के रणजीत मल जैन, आर्य समाज के महेश बागड़ी, नरसिंह आर्य, हुकमाराम आर्य, केलाश आर्य, गौरीशंकर शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA