हेमावास बांध से मोरी खोली: 16 गांवों में फसलों को मिलेगा पानी, किसानों ने लगाया CCTV कैमरा

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली के निकट हेमावास बांध से सिंचाई के लिए मंगलवार को किसान नेताओं ने पहली पाण के लिए बांध की मोरी खोली। इस बार यहां 3 सीसीटीवी कैमरे किसानों की ओर से लगाए गए है। कैमरे मोबाइल के जरिए ऑपरेट होंगे। घर बैठे मोबाइल के जरिए बांध पर हो रही गतिविधि किसान नेता नजर रख सकेंगे।

किसान नेता गिरधारी सिंह मंडली ने बताया कि 3 साल बांध भरा है। बांध की कुल भराव क्षमता 2219 MCFT जिसमें से 1670 MCFT पानी सिंचाई के लिए और 320 MCFT पानी पेयजल के लिए रिर्जव है। यह पानी चार पाण में किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाएगा। जिससे 16 गांवों में 54 हजार बीघा एरिया में सिंचाई होगी। वर्तमान में खेतों में गेंहू, सरसों, चना और जीरे की फसल की बुवाई हो रखी है।

सिंचाई के लिए अच्छा पानी मिलने से किसानों के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान पार्षद त्रिभुवनसिंह, घीसाराम, थानाराम, चेनाराम, आदाराम मीणा, रूपाराम, मोहनलाल, खेताराम, सियाराम, गणेशराम, वोराराम, मदनलाल, मांगू खान, एईएन दिग्विजय सिंह, जेईएन विमला, गटूसिंह मानपुरा, सुल्तानसिंह पार्षद सहित कई जने मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA