
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली की कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इनके कब्जे से पुलिस ने 5 चोरी की बाइक बरामद की। खास बात यह है कि इन तीनों चोरों का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है और तीनों पहली बार पुलिस की पकड़ में आए है इनको सलाखों तक पहुंचाने में में CCTV फुटेज का अहम रोल रहा फुटेज की मदद से पुलिस ने जेतपुर (पाली) गुड़ा प्रतापसिंह निवासी रमेश पुत्र वरदाराम मेघवाल, पाली के बजरंग बाड़ी निवासी हरीश पुत्र मनोज वाल्मीकि और ब्यावर के किरयाव पोस्ट मोतीपुरा (सदर) निवासी लखपति पुत्र पेमा काठात को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आदर्श नगर निवासी अशोक कुमार सिंधी, शंकर नगर निवासी रूपदास वैष्णव, बापूनगर निवासी चिराग मूथा, गवाड़ा (खिंवाड़ा) पारसमल मालवीय, आशापुरा नगर पाली निवासी सुरेन्द्रसिंह ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी।
पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती थी, रुपयों की जरूरत लगी तो चुराई बाइक
गुड़ा प्रतापसिंह निवासी रमेश मेघवाल की पत्नी बीमारी थी। उसे बांगड़ हॉस्पिटल पाली में भर्ती किया गया। इस दौरान कुछ दिन बांगड़ हॉस्पिटल में रहा पैसों की जरुरत उसे महसूस हुई तो हॉस्पिटल परिसर से बाइक चुरा ली। बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे पकड़ा।
हरीश सिर्फ चुरा था एक्टिवा
बजरंगबाड़ी निवासी हरीश वाल्मीकि सिर्फ एक्टिवा स्कूटी चुराने था। शहर के बांगड़ हॉस्पिटल, वीडी नगर, सूरजपोल क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से आरोपी एक्टिवा गाड़ी चुराता था। वह भी पुलिस की पकड़ में पहली बार आया।
फेक्ट्री में जॉब के दौरान चुराना शुरू किया बाइक
ब्यावर जिला निवासी लखपति काठात पाली में फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था लेकिन शौक मौज में रुपयों की कमी महसूस होने लगी तो बाइक चोर बन गया। औद्योगिक क्षेत्र, बीपीएल कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्र से वह सिर्फ बाइक चोरी करने का काम करता था। लोग शक न करे इसलिए फेक्ट्री में भी मजदूरी करने जाता रहता था ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA