CID ने पकड़ी नकली तेल की फैक्ट्री: 10 हजार लीटर मिलावटी तेल व 25 नामी कम्पनियों के रैपर, पाम ऑयल से बना रहे थे नकली तेल

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में नकली तेल की फैक्ट्री पर छापा मारा। थाना पुलिस व खाद्य विभाग की टीम की उपस्थिति में आरजीया इलाके में गणेश ऑयल नाम के प्रतिष्ठान पर छापा मार 10 हजार लीटर के करीब सोयाबीन और सरसों का तेल एवं अन्य सामग्री बरामद कर फैक्ट्री संचालकों व मजदूरों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी प्रचलित कंपनियां के नाम से खाद्य तेल बोतल एवं टिन में पैकिंग कर सप्लाई किया करते थे।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह को सूचना मिली थी कि माण्डल थाना क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री में खराब गुणवत्ता वाले खाद्य तेल प्रचलित कंपनियों के नाम से पैकिंग कर बेचा जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोपाल धाबाई व कांस्टेबल विजय की टीम द्वारा फैक्ट्री पर नजर रख सूचना की पुष्टि की गई।

पुष्टि के बाद मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया जहां से टीम ने 10हजार लीटर तेल टिन, बोतलों व ड्रम से बरामद किया। इस कार्रवाई में 25 कंपनियों के रैपर व पैकिंग सामग्री, खाली बोतल, पॉम ऑयल, शीशियां, पैकिंग करने की मशीन इत्यादि जप्त की गई।

पुलिस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका रही, वहीं कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा ने तकनीकी सहायता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग और माण्डल थाना पुलिस का सहयोग रहा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA