
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में मुख्य बाजार के समीप सुथारों की गली में सुबह 6:00 बजे के करीब मगरमच्छ का हुआ सुरक्षित रेस्क्यू
ग्रामीणों की सूचना पर लुंदाड़ा चामुंडेरी वन विभाग नाका प्रभारी उषा मीणा मय रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया वन विभाग के नाका प्रभारी उषा मीणा ने बताया कि चामुंडेरी ग्राम में सुथारो के मोहल्ले आबादी बस्ती में मगरमच्छ आया जिसकी लंबाई करीबन 3 फीट लंबी थी गनीमत अच्छी रही कि मगरमच्छ सुबह के वक्त आया उस वक्त गली में छोटे बच्चे नहीं होने की वजह से मगरमच्छ किसी पर भी हमला नहीं कर पाया गनीमत अच्छी रही की समय पर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने मगरमच्छ के सुरक्षित रेस्कयू पर वन अधिकारियों व रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया वही मगरमच्छ के सुरक्षित रेस्क्यू होने पर मोहल्ले वासियों ने भी राहत की सांस ली मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर बांध में छोड़ दिया गया
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA