किन्नर समाज के दो गुट इलाके के बंटवारे को लेकर भिड़े, जमकर हुई मारपीट

PALI SIROHI ONLINE

उदयपुर-उदयपुर के कृषि मंडी क्षेत्र में सोमवार को इलाके के बंटवारे की बात को लेकर किन्नर समाज के दो गुट आपस में भिड़ गए। । किन्नरों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 3 किन्नर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं झगड़े के दौरान मौके पर खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

हिरणमगरी थाने के हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया कि किन्नर समाज के पायल गुट और भंवरी गुट के बीच इलाके में पैसे मांगने की बात पर कहासुनी शुरू हुई। कुछ ही देर में दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान भंवरी गुट के ड्राइवर गोपाल के पैर पर गंभीर चोट लगी जिसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

वहीं दूसरे गुट में पायल और उसकी साथी काजल को भी चोटें लगी। जिन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना के दौरान कृषि मंडी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दोनों ही गुटों के लोगों ने एक दूसरों की गाड़ियों पर भी जमकर पथराव किया जिससे गाड़ी के कांच टूट गए। इधर दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA