
PALI SIROHI ONLINE
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस जवानों को एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
तखतगढ 31 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार 31 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के दिशा निर्देशन का तखतगढ़ थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस जवानों को एकता और अखंडता की दिलाई शपथ दिलाई है। मंगलवार सुबह 12:00 बजे तखतगढ थाना निरीक्षक कैलाश दान चरण द्वारा जवानों को शपथ दिलाते हुए कहां गया कि ” मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ। जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी कैलाश दान चरण, सहायक उप निरीक्षक शेषाराम, हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।
फोटो 1 तखतगढ थाने में जवानों को शपथ दिलाते थाना अधिकारी
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA