VIDEO सुमेरपूर- कांग्रेस नेत्री बिना काक का कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर गो बैक के लगाए नारे, स्थानीय को टिकट देने की उठी मांग

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल

पाली- सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक बिना काक का नाम आने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीना काक का विरोध करते हुए गो बैक के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर सुमेरपुर में बीना काक का पुतला फुका और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी बिना काक के विरोध में कांग्रेस जनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पूर्व काबीना मंत्री बिना काक पिछले 10 वर्ष के बाद इस बार चुनावी वर्ष में नजर आई है धरातल पर कार्य करने वाले नेताओं की अपेक्षा होने से जगह-जगह विरोध के स्वर उठ रहे हैं।

वायरल हो रहे सवाल

सुमेरपुर में कार्यकर्ताओं का व जनता का गुस्सा फूटा
पूर्व काबीना मंत्री जो पिछले 10 साल से नजर नहीं आई उसको कांग्रेस पार्टी से टिकट की अफवाह सुनकर सुमेरपुर विधानसभा में जनता का गुस्सा फूटा, जगह जगह फुतला जलाया गया व क्षेत्र में भयंकर विरोध।

Go Back Bina Kak के नारे लगते हुए कार्यकर्ताओ ने सोसियल मिडिया पर लिखा जब सुमेरपुर की जनता कोरोना काल में मर रही थी जब आप कहा थे जब सुमेरपुर की जनता बिपराजोय में डूब डूब कर मर रही थी तब आप कहा थे जब सुमेरपुर की जनता पानी के लिए तरस रही थी और जनता खारा पानी पीने पर मजबूर थी तब आप कहा थे जब पूरे क्षेत्र लंपी जैसे गाय महामारी से मर रही थी तब आप कहा थे जब हमारी जनता आपके सहायता के लिए तरस रही थी तब आप विदेश में मौज कर रहे थे अगर किसी ने जनता की वास्तिक सहायता की है वो हमारे स्थानीय जन्मे जाए नेता थे जो लोगो के सुख दुःख में हमेशा कंधे से कन्धा मिलाकर कर चले।

1
2

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA