
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कृषि फार्म हाउस पर चोरी करने पहुंचे चोरों ने कमरे के बाहर सो रहे बुजुर्ग की मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना पर एएसपी बृजेश सोनी तथा बरलूट थाना अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना बरलूट थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा गांव में नदी किनारे स्थित कृषि फार्म हाउस पर हुई।
जानकारी के अनुसार बरलूट थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर नदी किनारे स्थित फार्म हाउस पर बने कमरे के बाहर खाट पर खेताराम (60) पुत्र चमना राम घांची सो रहा था। करीब आधी रात को कुछ चोर वहां पहुंचे, जिन्होंने सोते समय उसके दोनों हाथ पलंग से बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा और मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
घटना का पता उस समय चला जब सुबक के समय फार्म हाउस पर भैंस का दूध निकालने पहुंचे व्यक्ति ने खेताराम को आवाज दी, लेकिन वो नहीं उठे, इस पर उसने खेताराम के ऊपर ढकी हुई चादर को हटाकर देखा तो खेताराम के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी ।
व्यक्ति ने घटना की सूचना मृतक के परिजन, मिलने वाले तथा ग्राम वासियों के साथ ही बरलूट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरलूट थाना अधिकारी धोलाराम दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना करने के बाद हत्या से संबंधित पूरी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, एएसपी बृजेश सोनी घटनास्थल पहुंचे तथा मौका मुआयना किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच शुरू की, घटना की सूचना पर विधायक संयम लोढ़ा घटनास्थल पहुंचे तथा उन्होंने परिजनों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों से भी उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए कहा। एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि उदयपुर से FSL टीम के साथ ही जोधपुर से डॉग स्क्वायड बुलाया जा रहा है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA