सिरोही. अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का सहयोग करने वाले पांच और डकैतों को किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/ खीमाराम मेवाड़ा

सिरोही-अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का सहयोग करने वाले पांच और डकैतों को किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में कपूराराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर मय टीम द्वारा दिनांक 13.10.2023 को राजगढ़ व रेवदर के बीच एक अज्ञात ईको कार से वृद्ध महिला को लुट के उददेश्य से गाडी में बैठाकर छीना झपटी कर अज्ञात 5-6 व्यक्तियों द्वारा लुट कारित करने की घटना के सम्बंध में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात मुल्जिमानों को नामजद किये जाकर दिनांक 29.10.2023 को 06 मुल्जिमानों व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित दस्तयाब कर दिनांक 30.10.2023 को जेसी करवाया गया। प्रकरण में गिरफ्तार 06 आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो सामने आया कि प्रकरण की घटना में प्रयुक्त ईको कार के साथ 05 अन्य व्यक्ति व दुसरी ईको कार और थी जिसने प्रकरण की घटना के समय तथा बाद में रैकी की जाकर डकैतो को उक्त घटना कारित करवाने में सहयोग किया गया।

जिस पर पुलिस ने तुरन्त अन्य डकैतों के मोबाईल नंम्बर ज्ञात किये जाकर उन्हे रेवदर – आबूरोड के बीच से दस्तयाब किये जाकर प्रकरण की घटना के संम्बंध में विस्तृत पूछताछ की गई तथा घटना में शरीक पाये जाने पर दिनांक 30.10.2023 को गिरफ्तार कर दिनांक 31.10.2023 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाये गये। रेवदर डकैती में अब तक कुल 11 डकैत व दो ईको वाहन को पुलिस ने दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है तथा अब तक 30 वारदातों का खुलासा हुआ है।
जिसमें राजस्थान के साथ गुजरात राज्य की वारदातें शामिल है।

गिरफ्तार अन्य पांच सहयोगी अभियुक्तः-

  1. सुनिल पुत्र मनसुखभाई सुडासामा जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 25 साल निवासी तत्पज्योति पुंजक
    वास राजुला पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात ।
  2. महेशभाई पुत्र मधुभाई सोलंकी जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 28 साल निवासी सांवरकुण्डला रोड जायोदर पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात।
  3. पंकजभाई पुत्र रमेशभाई परमार जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 27 साल निवासी तत्वो ज्योति देवीपुंजक वास राजुला, पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात ।
    04 अशोक पुत्र नाथाभाई सोलंकी जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 50 साल निवासी जाम्बुडी पुलिस थाना विसावददर, पुलिस थाना विसावदर जिला जुनागढ ।
  4. राहुल पुत्र मधुभाई सोलंकी जाति देवीपुंजक उम्र 19 साल निवासी सांवर कुण्डला रोड जापोदर पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात

पुलिस टीम:-
1.कपुराराम पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर ।

  1. नारायणलाल हैड कानि न 56 पीएस रेवदर ।
  2. हरिसिह कानि न 211 पीएस रेवदर ।
  3. गोकुलसिंह कानि न 447 पीएस रेवदर ।
  4. भजनलाल कानि न 910 पीएस रेवदर ।
  5. भजनलाल कानि न 405 पीएस रेवदर ।
  6. श्रवण कुमार न 347 पीएस रेवदर ।
  7. खेराजराम कानि न 878 पीएस रेवदर ।
  8. बांकाराम कानि 823 पीएस रेवदर ।
  9. छुगसिंह कानि नं 954 यातायात शाखा रेवदर ।
  10. हिम्मताराम कानि नं 165 पीएस रेवदर ।
  11. रमेश कुमार कानि. 773 डीसीआरबी सैल सिरोही।

विशेष भुमिका:- उक्त कार्यवाही में भजनलाल कानि 405, श्रवणकुमार कानि नं 347 व खेराजराम कानि 878 का अहम योगदान रहा है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA