
PALI SIROHI ONLINE
पाली। अब गरीबों के थाली में नहीं मिलेंगे प्याज वही एक बार टमाटर के दाम फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। पाली के सब्जी विक्रेता नाथूराम प्रजापति बताते हैं कि आगे से आवक नहीं होने के कारण प्याज के भाव में अचानक तेजी आई है प्याज 60 से 70 रूपये किलो तो टमाटर पहले 20 रूपये किलो से अब 30 रुपए किलो हो गए।
पाली शहर में हल्दी की गोट सबसे ज्यादा मानी जाती है कोटा उदयपुर की हल्दी नाथूराम प्रजापति के यहां उपलब्ध है अभी हल्दी के भाव 120 रुपए किलो है सब्जियों के करीब करीब भाव ज्यादा होने के कारण सब्जी विक्रेताओं के बिक्री नहीं होने के कारण निराशा बैठे हैं उनका कहना है कि पहले एक कट्ठा दो कट्टा टमाटर प्याज के निकल जाते थे अब आधा भी नहीं निकल पा रहा होटल में प्याज की जगह दे रहे हैं मूली एक और चुनावी सीजन है एक और गरीबों की थाली से प्याज वह टमाटर के भाव चढ़ने के कारण शहर वासी वोट देने में पंचायती करने लग गए हैं
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA