
PALI SIROHI ONLINE
पाली-विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। लेकिन पाली सहित जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने आवेदन पत्र जमा नहीं करवाया। जिले भर में सोमवार को 68 जने आवेदन फॉर्म लेकर गए। जिनमें सबसे ज्यादा बाली विधानसभा क्षेत्र में 35 औ सबसे कम 3 फॉर्म सोजत सिटी विधानसभा से प्रत्याशी लेकर गए।
पाली में 6, सोजत में 3, बाली में 35, जैतारण में 6, सुमेरपुर में 13 और मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से 5 प्रत्याशी आवेदन पत्र लेकर सोमवार को गए। बता दे कि पाली में BJP ने मारवाड़ जंक्शन को छोड़ शेष पांचों विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है वही कांग्रेस ने सोजत और मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है। शेष चार सीटों के लिए अभी कांग्रेस की और से नाम जारी नहीं किए गए है। ऐसे में शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उम्मीद जताई जा रही है है कि अगले एक-दो दिन में कांग्रेस की लिस्ट आ सकती है। जिसमें पाली से भी प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे।
बता दे कि भाजपा ने पाली से ज्ञानचंद पारख, जैतारण से अविनाश गहलोत, सोजत से शोभा चौहान, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, बाली से पुष्पेन्द्रसिंह राणावत को प्रत्याशी घोषित किया है और मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट को लेकर अभी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। वही कांग्रेस ने सोजत सिटी से निरंजन आर्य और मारवाड़ जंक्शन से खुशवीरसिंह जोजावर के नाम घोषित किए है। शेष चार विधानसभा सीटों पर अभी कांग्रेस की और से नाम जारी करने शेष है।
पाली, 30 अक्टूबर विधान सभा आम चुनावों की अधिसूचना 30 अक्टूबर, सोमवार को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र जैतारण, सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली और सुमेरपुर के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव 2023 की सूचना निर्धारित स्थानों पर चस्पा कर दी गई है।
6 नवम्बर तक जाम करवा सकेंगे नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 6 नवम्बर शुक्रवार तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिनकी संवीक्षा 7 को की जाएंगी। वहीं 5 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। और 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट नामित मेहता ने एक आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से 23 नवंबर 2023की शाम से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक और 3 दिसंबर मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित किया है। इस दौरान पूरे जिले में किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री नहीं होगी। इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA