
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिला मुख्यालय स्थित एक होटल से पनीर टिक्का की सब्जी घर ले जाकर खाने वाले दो परिवारों के नौ लोग बीमार हो गए। इसमें से 6 लोगों को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर फूड इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने होटल के सैंपल लिए हैं, जिन्हें वे जांच के लिए भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार सिरोही जिला मुख्यालय के पास स्थित आम्बेश्वर होटल से उपभोक्ता संरक्षण मंच के पूर्व सदस्य रोहित खत्री सोमवार रात करीब 9:00 बजे पनीर टिक्का की सब्जी लेकर घर गए थे। जहां उन्होंने परिवार के साथ वह सब्जी खाई। जिसके बाद रात में खत्री की पत्नी और दोनों बेटों की तबीयत बिगड़ गई। बड़े बेटे रूद्र खत्री को लगातार उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने के कारण इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
इसी तरह सिरोही बस स्टैंड के पीछे रहने वाले प्रकाश भी सोमवार रात को उनके परिवार के लिए इसी होटल से पनीर टिक्का की सब्जी लेकर गए थे, जिसे खाने के बाद उनकी पत्नी मनीषा, बेटी कल्पना, भूमिका और बेटा दुष्यंत बीमार हो गया। सभी की तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती किया गया। जहां इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
मामले में रोहित खत्री की लिखित शिकायत फूड इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने होटल पहुंचकर वहां रखे पनीर और अन्य मसालों के सैंपल एकत्रित किए। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें पनीर के साथ ही अन्य मसाले के भी सैंपल लिए हैं। जिन्हें वे जांच के लिए भेजेंगे, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA