
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल बाली
पाली-चिकित्सा विभाग की नई पहल, डेंगू की रोकथाम के लिए कारगर साबित होगी, मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी में बुरादे की बनी ऑयल बॉल्स डाली जाएगी, क्षेत्र के खाली पड़े प्लाट, भूखंड एवं खेत में बारिश से भरे पाली में डाली जाएगी बॉले, तेल बना देगा पानी पर परत, इससे पानी में नष्ट हो जाएंगे लार्वा
पाली, 31 अक्टूबर 2023/
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग सजग एवं सतर्क है। डेंगू की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने नया फार्मूला इजाद किया है। मंगलवार को पाली पहुंचे चिकित्सा विभाग जोन जोधपुर के उप निदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि पाली शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में खाली पड़े प्लॉट, भूखंड एवं खेत इत्यादि में वर्षा के एकत्रित हुए जल में मच्छरों के लार्वा को खत्म करने एवं लार्वा के प्रजनन को रोकने के लिए सस्ता और टिकाऊ प्रयोग किया गया है। इसके तहत लकड़ी के बुरादे से बनी बोल को कपड़े में लपेट कर पुराने ऑयल में भीगोकर पानी में डाला जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रयोग मच्छरों के प्रजनन एवं लार्वा को नष्ट करने में कारगर साबित होगा। क्योंकि कपड़े में लपेटकर बुरादे की बोले धीरे-धीरे तेल को फैलाएगी और एक बोल अपने आस-पास के करीब 15 से 20 फीट एरिया को कवर करेगी, जो की करीब 20 दिन तक प्रभावी रहेगा।
यह तेल पानी पर एक परत बना देगा जिससे मच्छरों के लार्वा अंदर नष्ट हो जाएंगे और मच्छरों की ब्रीडिंग भी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग शहर के ऐसे सभी स्थान पर किया जाएगा, जहां पर पानी एकत्रित है। साथ ही अन्य एकत्र जल स्त्रोतों में गम्बुसिया मछलिया के डालने की कार्यवाही की जाएगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA