पाली-मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क,

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल बाली

पाली-मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग सतर्क, क्रॉस वेरिफिकेशन करने पाली शहर के टैगोर नगर व प्रताप नगर पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर, लार्वा मिलने पर कार्मिकों को जारी किए नोटिस
पाली, 31 अक्टूबर 2023/
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डेंगू सहित मौसम बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में टीमें लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग कर डेंगू के खिलाफ हल्ला बोल रही है।

इसी के तहत लगातार जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में मौजूद रहकर स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों का क्रॉस वेरिफिकेशन कर कार्य का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को विभाग के उपनिदेशक डॉ.सुनील कुमार सिंह बिस्ट के नेतृत्व में पाली शहर के टैगोर नगर व प्रताप नगर में कार्यवाही को अंजाम दिया। निरीक्षण के दौरान डॉ.बिष्ट ने कहा कि जिन क्षेत्र में काफी ज्यादा मात्रा में लंबे समय से पानी भरा हुआ है। उसके लिए संबंधित क्षेत्र में ऑयल बॉल्स डालने हेतु निर्देश दिए गए।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रासिंह द्वारा सोमवार को वीसी ली गई। वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना में पाली जिले में चिकित्सा विभाग जोधपुर जोन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार सिंह बिस्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पाली शहर के वार्डाे में मौसमी बीमारियों से संबंधित एंटी लारवल गतिविधियों का निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत पाली शहर के 8 वार्ड के 35 घरों का निरीक्षण किया गया, जिसमे 5 घरों में लार्वा पाए गए मिले इसके लिए संबंधित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर एवम नाड़ी मोहल्ला के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों व वहां की एएनएम को नोटिस जारी किए गए। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को एंटी लारवाल गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन क्षेत्र में काफी ज्यादा मात्रा में लंबे समय से पानी भरा हुआ है। उसके लिए संबंधित क्षेत्र में ऑयल बॉल्स डालने हेतु निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पाली डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल, एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ.अंकित माथुर, यूपीएम जितेन्द्र परमार, पीएचएम अशोक भार्गव, जितेन्द्र जोशी भी साथ रहे।

कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ.एके नेमा ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मॉनिटर डेंगू लार्वा के बचाव एवं रोकथाम के लिए सर्व स्क्रीनिंग एवं एंटी लार्वा गतिविधियों का औचक निरीक्षण कर रही है। मंगलवार को जोन के उपनिदेशक डॉ. बिष्ट के नेतृत्व में डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल की टीमों ने फील्ड स्तर का सुपरविजन किया।

जिसमें पाली शहर के वार्ड 8 में एवं टैगोर नगर व प्रताप नगर क्षेत्रों में गहन सघन निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों ओर से किए जा रहे सर्वे, स्क्रीनिंग एवं एंटी गतिविधियों का क्रॉस वेरिफिकेशन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA