पाली- होटल से 27 पेटी अवैध शराब व बस में सवार यात्री से 6 किलो चांदी बरामद

PALI SIROHI ONLINE

रायपुर-विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेशभर में पुलिस मुस्तैद होकर कार्रवाई में लगी है। ब्यावर जिले में पुलिस कप्तान नरेन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में जिलेभर में कई बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों की नकदी समेत अवैध मादक पदार्थों को बरामद किया है।

कार्रवाई में जैतारण थाना पुलिस ने रविवार शाम को गश्त के दौरान पातुस चौराहे पर एक होटल में तलाशी के दौरान 27 पेटी अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है। बरामद शराब में देशी व अंग्रेजी शराब के साथ बियर के कार्टून भी शामिल है। मामले में जैतारण के पातुस रोड़ निवासी सुरेश कुमार (32) पुत्र जसराज माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

दूसरी ओर निमाज व बिराटिया कलां के बीच स्थित टोल प्लाजा के पास एक बस को रुकवाकर तलाशी लेने पर यात्री से चांदी बरामद की गई।

जैतारण थानाप्रभारी मनीष देव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्त के दौरान निमाज के पास जयपुर से जोधपुर जा रही एक बस में सवार यात्री रमेश कुमार सोनी (54) निवासी गोरो का बॉस जोधपुर के पास एक काले रंग का बैग था जिसमें तलाशी के दौरान करीब 6 किलो चांदी पाई गई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने व साथ कोई वैध बिल नहीं होने से चांदी को जब्त कर जांच शुरू की है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA