बाली-कुए में गिरने से युवक की मौत, पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से निकाला शव

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/ओम प्रकाश

बाली-कुए में गिरने से युवक की मौत, पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से निकाला शव
सेवाडी। गुडा गुमानसिंह गाँव में रडियो की ढाणी के कृषि कुए में गिरने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने मशकत से शव निकाला गया. गुडा गुमानसिंह गाँव में रडियो की ढाणी निवासी राजाराम भील पुत्र कालूराम 35 वर्षीय कृषि कुए पर कृषि काम काम करते समय सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पांव फिसलने से कुए में गिर गया.

सुचना के बाद मोके पर बाली से आर.आई. मोतीलाल सोलंकी, करणसिंह, एएसआई रतनलाल, नरेश कुमार, शंकरलाल पहुंचकर युवक को बाहर निकालने के प्रयास किये गए. ग्रामीण कुलदीप सिंह, श्रवण पूरी, देवीसिंह, गोतम पूरी, कसनाराम देवासी, रघुराम देवासी, नथाराम मीणा सहित ग्रामीणों ने देर रात तक प्रयाश किये.

शव को मंगलवार सवेरे कुए से बाहर निकाला गया. सेवाडी में बीजापुर के डॉ. भीमाराम चौधरी ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपर्द किया गया.

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA