
PALI SIROHI ONLINE
-विनायक सेवा संस्था के चिकित्सा कैंप में विभिन्न बीमारियों के 1240 मरीजों ने लीया लाभ
तखतगढ़ से खीमाराम मेवाड़ा की रिपोर्ट
तखतगढ 30 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के आईबीलखाता प्रांगण में एकदिवसीय विभिन्न रोगियों के निशुल्क शिविर का आयोजन विनायक सेवा संस्था के सानिध्य में पीएमएस हॉस्पिटल उमरडा उदयपुर जिसमें 12 डॉक्टरों की टीम पहुंची जिसमें जनरल फिजिशियन डॉक्टर के के छापरवाल डॉक्टर बी एल कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग पटेरिया न्यूरो सर्जन डॉक्टर विक्रम सिंह राठौड़ कान नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साहिल परमार पेट आंख लीवर के विशेषज्ञ डॉक्टर कौशल कुमार गुप्ता मूत्र गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सानिध्य टाक डॉक्टर अर्चना पटेरिया प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलिमा गोयल त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष खींवसर मनोचिकित्सक डॉ नितिन सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक पाराशर शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश सवाकर कर हृदय रोग विशेषज्ञ इन सभी विशेषज्ञों ने विनायक सेवा संस्था के चिकित्सा कैंप में विभिन्न बीमारियों के मरीजों को चेक किया 1240 मरीज ने लाभ लिया आसपास ग्रामीण वासियों ने और तखतगढ़ वासियों ने अपने विभिन्न बीमारियों के बारे में डॉक्टरों को दिखाया एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई और गंभीर रोगियों को संस्था के माध्यम से उनका इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय भेज दिया गया संस्थापक पुष्पकात मेवाड़ा ने बताया की पहला सुख निरोगी काया लोगों के दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने बताया कि लोगों के ऊपर सबसे ज्यादा स्वास्थ्य का ही खर्च आता है इलाज का दवाइयां का यह देखकर मैंने यह कैंप का आयोजन किया है तखतगढ़ नगर वासियों ने खूब आभार जताया और उन्होंने संस्थापक का धन्यवाद किया समस्त ग्रामीण एवं तखतगढ़ निवासी मौजूद रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA