
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली। सुमेरपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने दूसरी बार टिकिट काटने से नाराज समर्थको के दम पर आज निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकी, उन्होंने नीलकण्ठ महादेव मन्दिर के समीप एक निजी फॉर्म हॉउस पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 6 नवंबर 2023 तक पार्टी को चेतावनी दी है, उन्होंने कहा भाजपा व निर्दलीय नामांकन जमा करवाऊंगा।
मदन राठोड़ पूर्व विधायक विधान सभा में मुख्य सचेतक भी रह चुके है परन्तु पार्टी ने लगातार दूसरी बार टिकिट काटने से बड़ी सख्या में मदन राठोड़ के समर्थक निजी फॉर्म हॉउस में आयोजित समारोह में पहुचे और मदन राठोड़ के समर्थन में जोशीले नारो से आश्मानं गुजांयमान कर अपने नेता मदन राठोड़ को फूल मालाओ से स्वागत किया इतना ही समर्थको ने अपने नेता मदन राठोड़ को कंदो पर बेठा कर मंच तक लेकर पहुचे
मदन राठोड़ के आज के कार्यक्रम को देखते हुए अगर पूर्व विधायक मदन राठोड़ ने नामांकन भर मैदान में उतर गए तो सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्यासी की राह मुश्किल भरी हो सकती है।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में कॉग्रेस में भी अभी सबकुछ ठीक नजर नही आ रहा। बीजेपी ने विधायक जोराराम कुमावत को पुनः प्रत्यासी बनाया है। तो कॉग्रेस में धरातल पर आमजन से सदैव जुड़े रहने वाले हरिशंकर मेवाड़ा भी मजबूत दावेदार के तौर पर देखे जा रहे यहा शिशुपाल सिंह निम्बाडा करण सिंह उचियारा भी प्रमुख दावेदारो में है तो पूर्व प्रत्यासी रंजू रामावत और पूर्व विधायक बीना काक भी दावेदारी कर रही है। जहा कॉग्रेस में भी स्थानीय दावेदार को टिकिट देने की मांग उठ रही है। सुमेरपुर से कॉग्रेस प्रत्यासी की घोषणा होने के बाद कितने प्रत्यासी सामने आते है। कौन कैसे माहोल बनाने में सफल होता है उसके बाद ही कह सकेंगे की निर्दलीय मुकाबले में या पार्टी प्रत्यासी समय बताएगा
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA