
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।
सिरोही में मंडार रोड पर दो टोलों में आपसी भिड़ंत के बाद आग लगने से कोयलें भरे ट्रक ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जलकर खाक हो गए। हादसे की सूचना पर सिरोही सदर पुलिस घटनास्थल पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
कोयले से भरे ट्रोले में लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर और हेल्पर जानकारी के अनुसार कांडला राजमार्ग स्थित सिरोही सदर थाना क्षेत्र के मीरपुर गेट के पास दो ट्रोलों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत के बाद कोयले से भरे हुए ट्रोला में आग लग गई। घटना की सूचना वहां मौजूद कुछ लोगों ने सदर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता अग्निशमन वाहन पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कोयले से भरे ट्रोले के ड्राइवर और हेल्पर उसमे जिंदा जलकर खाक हो चुके थे। पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर के शव सिरोही अस्पताल की मॉर्क्युरी में भेजकर ट्रोला मालिक को सूचना दी। पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA