
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-डोडा पोस्त तस्करी के मामले मे दो वर्ष से फरार ईनामी अपराधी को गुजरात से किया गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठूसिंह, वृताधिकारी वृत्त पिण्डवाडा के निर्देशन में सीताराम निषु थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा प्रकरण से. 44 / 2022 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस पुलिस थाना पिण्डवाडा में दो वर्ष से फरार चल रहे अपराधी सुराभाई उर्फ सुरेष पुत्र तलसाभाई को धराद से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
घटना:- जनवरी 2022 में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा पुलिस चौकी मोरस के सामने नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप नम्बर जीजे 08 वी 0426 के चालक निम्बाराम के कब्जे से चारा के बीच छुपाकर चितौडगढ से वारा पुलिस थाना थराद ले जा रहे 456 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था उस मामले में अभियुक्त सुराभाई फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तः
सुराभाई उर्फ सुरेष पुत्र तलसाभाई जाति कलबी निवासी वारा पुलिस थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात ।
पुलिस टीम-
01 सीताराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
02 ओमप्रकाष हैडकानि. 139 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
- मांगीलाल कानि 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
- तुलसाराम कानि. 245 पुलिस थाना पिण्डवाडा
- जीवाराम कानि. 827 पुलिस थाना पिण्डवाडा
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA