सिरोही-अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का पर्दाफाश कर छः अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

सिरोही-अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का पर्दाफाश कर छः अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथम व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपजरविजन में कपूराराम नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर मय टीम द्वारा दिनांक 13.10.2023 को राजगढ़ व रेवदर के बीच एक अज्ञात ईको कार से वृद्ध महिला को लुट के उद्देश्य से गाड़ी में बैठाकर छीना-झपटी कर अज्ञात 05-06 व्यक्तियों द्वारा लुट कारित करने की घटना के संम्बंध में प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा घटना को गंम्भीरता से लेते हुए अज्ञात मुल्जिमानों को नामजद कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना:- दिनांक 13.10.2023 को पीडिता भाणीदेवी पत्नि जगमालजी जाति माली निवासी राजगढ अपने गांव राजगढ़ से घरेलु काम से रेवदर आने के लिये शिव शंकर ढाबे के सामने राजगढ में ऑटो रिक्शा का इन्तजार कर रही थी। उसी दरम्यान करोटी की तरफ से एक बिना नम्बरी ईको कार में 5-6 अज्ञात व्यक्ति सवार होकर आये जिन्होने पीडिता के गले में सोने की कण्ठी देखकर लुट करने के उददेश्य से पीडिता को ईको गाडी में बैठाकर राजगढ़ से रेवदर आते समय रास्ते में छीना झपटी करके गले में से सोने की कंण्ठी लुटकर पीडिता को रेवदर के पास रोड पर अकेली छोड़ कर फरार हो गये जिस पर पुलिस ने प्रकरण की घटना की जानकारी जुटाकर अज्ञात मुलिजमानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई।

प्रकरण की घटना को गंम्भीरता से देखते हुए वृताधिकारी वृत रेवदर द्वारा कपूराराम नि०पु० मय जाब्ते की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी स्त्रोत एकत्रित किए गये ताबाद पुलिस टीम द्वारा बिना नम्बरी वाहन के आने जाने के रूट की जानकारी लेने के लिये करोटी व रेवदर व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो ज्ञात हुआ कि ईको गाडी में कुल 5-6 अज्ञात व्यक्ति सवार है मगर ईको वाहन के आगे पिछे रजिस्ट्रेशन नंम्बर अंकित नही थे। जिससे पुलिस ने वाहन के जाने का रूट चैक करते रहे तो वाहन रेवदर में पीडिता को छोड़कर करोटी, अनादरा, सिरोही, जावाल, कालन्द्री, सिलदर, जसवन्तपुरा, सुन्धामाता. रानीवाडा, बडगांव, बापला, खिमत, डीसा, शेपरपुरा राधपुरा होईवे होते हुए भावनगर गुजरात की तरफ जाना ज्ञात हुआ। जिसमे पुलिस ने करीबन 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले मगर कहीं पर भी मुल्जिमानों का स्पष्ट चेहरा नजर नही आ रहा था। बिना नम्बरी ईको कार के चालक फाटक के उपर लगा डोर वाईजर टुटा हुआ होने तथा खाली साईड से वाहन डेमेज होने के फुटेज प्राप्त हुए। जिस पर पुन रेवदर से वाहन आने के रूट आबुरोड में सीसीटीवी फुटेज गेस्ट हाउस, पैट्रोल पम्प व होटलों में चैक करने शुरू किये गये तो ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में सवार अज्ञात व्यक्ति आबुरोड के आस पास होटल ढाबे चैक करने पर वाहन में अज्ञात मुल्जिमानों के पहचान संम्बधि दस्तावेजों व मोबाईल नम्बर प्राप्त हुए। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात मुल्जिमानों को नामजद किये जाकर दिनांक 29.10. 2023 को मुल्जिमानों व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित दस्तीयाब करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने सभी मुल्जिमानों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा राजस्थान सहित पडौसी राज्य गुजरात में करीबन दो दर्जन से अधिक लुट व अन्य वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा मुल्जिमानो से गहनता से पुछताछ की जा रही है। अब तक मुल्जिमानो ने निम्न दो दर्जन से अधिक वारदातो को कबुल किया है।

अभियुक्तों द्वारा स्वीकार अन्य वारदातें:-
01 पांच माह पूर्व बाडमेर से साचोर के बीच एक व्यक्ति की पेन्ट की जेब से 20 हजार रूपये निकालना।

  1. छ: माह पूर्व सुन्धामाता से मालवाडा रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से 25 हजार रूपये निकालना ।
  2. सात माह पूर्व सुमेरपुर से साण्डेराव के बीच हाईवे पर बुजुर्ग व्यक्ति साफा वाला की जेब से 17 हजार रूपये निकालना।
  3. एक माह पूर्व भीनमाल के माण्डोली की तरफ हाईवे पर दिन में महिला के गले से सोने की कण्ठी दौ तोले की तोडकर लेना
  4. एक डेढ माह पूर्व सिरोही से जावाल के बीच में एक व्यक्ति के गले से सोने का रूद्राक्ष माला तीन तोले की तोडकर लेना
  5. करीब एक माह पूर्व पालनपुर से राजस्थान सीमा से चितरासणी के आसपास हाईवे पर एक व्यक्ति के गले से सोने की चैन दौ तोले की तोडकर लेना
  6. करीब एक डेढ माह पूर्व बाडमेर से जोधुपर हाईवे पर बाडमेर से 5-7 किलोमीटर दूर एक धोतीवाले व्यक्ति से 1.50 लाख रूपये की लुट कर लेना
  7. करीब एक से डेढ़ माह पूर्व जैसलमेर से पहले बाडमेर की तरफ हाईवे पर एक महिला के गले से सोने का लोकेट तोडकर लेना
  8. करीब एक से डेढ़ माह पूर्व रामदेवरा के आसपास एक महिला के गले से सोने का लोकेट तोडकर लेना ।
  9. करीब दो माह पूर्व बुलैट वाले बाबा ओमबन्ना मन्दिर से पाली की तरफ हाईवे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 35 हजार रूपये जैब से निकालना ।
  10. डेढ माह के आसपास सिरोही से आगे बीच वाले रोड पर एक वृदध व्यक्ति से 50 हजार रूपये
    निकाल
  11. करीब एक माह पूर्व पालनपुर से आबुरोड की तरफ हाईवे पर एक व्यक्ति के जेब से 20 हजार
    रूपये निकालना ।
  12. दौ माह पूर्व डीसा पालनपुर हाईवे पर एक व्यक्ति से 14 हजार रूप्ये जेब से निकालना । 14।करीब दो माह पूर्व पालनपुर आबूरोड हाईवे पर एक महिला के बैग से चांदी के पैरो के छड़े निकालना
  13. करीब दो माह पूर्व अहमदाबाद से भावनगर हाईवे बावला के पास एक व्यक्ति से 50 हजार रूपये लेना ।
  14. करीब तीन माह पूर्व राजकोट हाजीडेम चौकडी पर एक व्यक्ति से 30 हजार रूप्ये जेब से लेना।
  15. करीब तीन माह पुर्व राजुला से भावनगर के बीच महुवा हाईवे पर एक व्यक्ति से 20 हजार रूप्ये लेना ।
  16. करीब एक माह पूर्व आबूरोड रेवदर के बीच स्टेट हाईवे पर दताणी के पास एक महिला के गले से सोने का लोकेट निकालना।
  17. चार माह पूर्व जालोर से आहोर रोड पर एक बुजुर्ग साफा पहने व्यक्ति से 40 हजार रूपये जेब से निकालना। 20. चार माह पूर्व भीनमाल से जालोर के बीच हाईवे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास से 30 हजार रूपये अन्दर की जेब से निकालना।
  18. सात माह पूर्व अहमदाबाद से मेहसाणा के बीच बुजुर्ग व्यक्ति के जेब से 50 हजार रूपये निकालना ।
  19. पांच माह पूर्व जामनगर रिलायन्स हाईवे पर एक रिलायन्स कर्मी से 20 हजार रूपये निकालना।
  20. चार माह पूर्व उदयपुर से चितौडगढ़ की तरफ हाईवे पर एक व्यक्ति की जेब से 30 हजार रूपये निकालना ।
  21. चार माह पूर्व ओमबन्ना से जोधुपर की तरफ हाईवे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से 15 हजार रूपये निकालना
  22. दिनांक 13.10.2023 को सुबह करोटी रेवदर के बीच में एक महिला के गले से सोने की कण्ठी दौ तोले की तोडकर लेना
  23. दिनांक 12.10.2023 को आबुरोड अम्बाजी पुलिया नीचे शाम को एक व्यक्ति की जेब से 20 हजार रूपये निकालना

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. मनसुख भाई सोलंकी पुत्र नानाभाई जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 55 साल निवासी ततोजति वावेरा रोड देवीपुजकवास राजुला पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात ।
  2. सुनील पुत्र वीनुभाई जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 23 साल निवासी मारूती नगर शिव मन्दिर के सामने मोटाउजरा पुलिस थाना वडिया जिला अमरेली।
  3. हिम्मतभाई पुत्र नाथाभाई जाति सोलकी देवीपुजक वागरी उम्र 50 साल निवासी जाम्बोडी हरिजनवास पुलिस थाना वीसावदर जिला जुनागढ गुजरात ।
  4. अल्पेश पुत्र किशोरभाई जाति सोलकी देवीपुंजक वागरी उम्र 23 साल निवासी तत्वोजति वावेरा रोड राजुला पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात ।
  5. राहुलभाई पुत्र मधुभाई जाति देवीपुंजक वागरी उम्र 20 साल निवासी ततोजति बावेरा रोड,देवीपुजक वास राजुला पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात ।
  6. विजयभाई पुत्र मधुभाई जाति देवीपुजक वागरी उम्र 25 साल निवासी चावर कुण्डला रोड जापोदर, पुलिस थाना राजुला जिला अमरेली गुजरात

पुलिस टीम-

  1. कपुराराम पु नि थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर
  2. नारायणलाल हैड कानि न 56 पीएस रेवदर
  3. हरिसिंह कानि न 211 पीएस रेवदर
  4. गोकुलसिंह कानि न 447 पीएस रेवदर
  5. भजनलाल कानि न 910 पीएस रेवदर
  6. भजनलाल कानि न 405 पीएस रेवदर
  7. श्रवण कुमार न 347 पीएस रेवदर
  8. खेराजराम कानि न 878 पीएस रेवदर
    9.नगाराम कानि न 978 पीएस रेवदर
  9. छुगसिह कानि नं 954 यातायात शाखा रेवदर ।
  10. सुरेश कुमार कानि डीसीआरबी सैल सिरोही

विशेष भूमिका:- उक्त घटना को ट्रेस करने में हरीसिह कानि नं 211, भजनलाल कानि 910 (आसुचना अधिकारी रेवदर ) तथा कानि श्री गोकुलसिंह नं 447 का अहम योगदान रहा

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA