सिरोही-अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जीप भी जब्त

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

सिरोही- ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में कपुराराम, निषु थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के निर्देशानुसार रफिक मोहम्मद हैड कानि नम्बर 255 मय जाब्ता द्वारा दौराने रात्री गस्त में शिकार की फिराक में घुम रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक टोपीदार एक नाली अवैध बन्दुक व दौ धारदार छुरी मय कमाण्डर जीप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

घटना:- दिनांक 30.10.2023 को पुलिस थाना रेवदर से रात्रि गस्त अधिकारी रफिक मोहम्मद मय जाब्ता के गस्त के दौरान नगाराम कानि. 978 को विशेष मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की गांव पालडी में तीन व्यक्ति जो एक कमाण्डर जीप में घुम रहे है जिनके पास अवैध हथियार है जिस पर हेडकानि मय जाब्ता द्वारा दबिश देकर चारो तरफ घेरा देकर कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक टोपीदार एक नाली अवैध बन्दुक व दौ धारदार छुरी मय कमाण्डर जीप के साथ गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में कपुराराम, निषु थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के निर्देशानुसार रफिक मोहम्मद हैड कानि नम्बर 255 मय जाब्ता द्वारा दौराने रात्री गस्त में शिकार की फिराक में घुम रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक टोपीदार एक नाली अवैध बन्दुक व दौ धारदार छुरी मय कमाण्डर जीप के साथ गिरफ्तार करने सफलता मिली है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

  1. सकुराराम पुत्र चीनाजी जाति ग्रासीया उम्र 30 साल निवासी मुलिया खेडा पुलिस थाना रेवदर जिला सिरोही।
  2. बाबुराम पुत्र कालुराम जाति ग्रासीया उम्र 22 साल निवासी मीणाछापर निचलागढ़ पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
  3. कैलाशरान पुत्र प्रेमाराम जाति ग्रासीया उम्र 25 साल निवासी मुलिया खेडा पुलिस थाना रेवदर जिला सिरोही।

पुलिस टीम:-

  1. कपुराराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर
    2 . मोहम्मद रफिक हैड कानि न 255 पुलिस थाना रेवदर ।
  2. नारायण लाल हैडकानि 56 पुलिस थाना रेवदर ।
  3. नगाराम कानि न 978 पुलिस थाना रेवदर ।
  4. बलदेव कानि न 86 पुलिस थाना रेवदर ।
  5. गोविन्दराम चालक कानि. 834 पुलिस थाना रेवदर ।
  6. वेलाराम कानि न 591 पुलिस थाना रेवदर ।
  7. हरिसिंह कानि. 211 पुलिस थाना रेवंदर

विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही में नगाराम कानि. 978 पुलिस थाना रेवदर व गोविन्दराम कानि 834 पुलिस थाना रेवदर की विशेष भुमिका रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA