
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में देर रात को ट्रांसफॉर्मर से अर्थ का तार काटने के दौरान एक 20 साल के युवक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह बॉडी देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।
सदर थाने के ASI भंवरसिंह वाडिया ने बताया कि मृतक की पहचान नाना हाल चामुंडा नगर (BPL कॉलोनी) निवासी 18 साल के मुकेश सिंह पुत्र तेजसिंह राजपूत के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के अंधेरे में मुंह बांधकर युवक ट्रांसफॉर्मर तक पहुंचा और आरी से ट्रांसफॉर्मर में लगा अर्थ का तार काटने का प्रयास किया। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके पर आरी भी मिली। मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा है कि युवक स्मैक का आदि था और नशे के शौक के चलते गलत राह पकड़ ली थी। जिससे उसकी परिजन भी उसे कई बार समझा चुके थे लेकिन नशे का शौक नहीं छूट रहा था।
अपराधियों की पनाहगार बनी BPL कॉलोनी घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि मंडिया रोड बीपीएल कॉलोनी में स्मैक, शराब सहित अन्य नशा बेचने वाले रहते है और खुले आम दिन रात अवैध रूप से नशा बेच युवाओं को नशे का आदि कर उन्हें बर्बाद कर रहे है। इतना ही नहीं यहां वेश्यावृत्ति भी होती है लेकिन सबकुछ जानते हुए भी कोतवाली पुलिस खामोश है और कार्रवाई को लेकर मौन धारण किए हुए है। जो समझ से परे है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA