
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार चार जने घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
दरअसल सोजत में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में बाली और सादड़ी से 6 जने कार में सवार होकर जा रहे थे। शाम करीब चार बजे कीरवा गांव के निकट ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी सेंट्रो कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सादड़ी निवासी 60 साल की हमीदा पत्नी अनवर शाह, 48 साल के सलीम पुत्र शौकत शाह, बाली निवासी 40 साल की हमीदा पत्नी सलीम शाह और 18 साल की मुस्कान पुत्री सलीम शाह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। कार में दो बच्चे भी थे जिन्हें हल्की चोट आई। घटना की जानकारी मिलने से घायलों के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें संभाला।
सोजत जा रहे थे शादी में सभी लोग सोजत में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कीरवा गांव के निकट यह हादसा हो गया। जिससे शादी समारोह में जाने की जगह सभी हॉस्पिटल पहुंच गए। हादसे में कार पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA