पाली-अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री एंव भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार बरामद

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल/खीमाराम मेवाड़ा

पाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही । विधानसभा आम चुनाव 2023 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिये कटिबद्ध है पाली पुलिस । पुलिस थाना मारवाड जंक्शन एंव एफएसटी टीम की सयुंक्त कार्यवाही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री एंव भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार बरामद ।
12 कि.ग्रा. अवैध डोडा पोस्त, 955 ग्राम अवैध अफीम का दूध एंव 825 ग्राम निर्मित अफीम, 33 पेटी अवैध देशी शराब, एक टोपीदार बन्दूक, दो बन्दूक की नाल, 100 (0.22) कारतूस, 12 बोर बन्दूक के 38 कारतूस जब्त । कुल 40 कटटों में करीब 7200 कांच के खाली पव्वे सहित अवैध देशी शराब पैकिंग की दो मशीने सहित अन्य करीब निर्मित सामग्री के 30 कार्टून बरामद मय एक मुलजिम गिरफ्तार । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान नशे के कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मारवाड जंक्शन की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही को अंजान दिया गया है। अति पुलिस अधीक्षक पाली व वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में पुलिस थाना मारवाड जंक्शन टीम द्वारा मुखबिर की इत्तला पर मेघराजसिंह निवासी धामली के रहवासी मकान में बने अण्डर ग्राउण्ड गोदाम में तलाशी के दौरान अवैध डोडा पोस्त कुल वजन 12.00 कि.ग्रा., अवैध अफीम का दूध कुल 955 ग्राम, बनाया हुआ अवैध अफीम कुल 825 ग्राम, स्प्रिंटनुमा हीर रांझा देशी मदिरा की कुल 33 पेटी, दो तलवार, एक टोपीदार बंदूक एंव दो टोपीदार बन्दूक की नाल, 100 जिन्दा कारतूस, 12 बोर बन्दूक के कुल 38 जिन्दा कारतूस एंव अवैध शराब बनाने का सामान वगैरा जब्त किया जाकर मुलजिम मेघराजसिह राजपूत निवासी धामली थाना मारवाड जंक्शन को गिरफतार कर प्रकरण संख्या241 दिनांक 30.10.2023 धारा 8/15, 8/18 एनडीपीएस एक्ट 3/25, 14 / 25 आर्म्स एक्ट 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान श्री महिपालसिह उ.नि. थानाधिकारी सिरियारी के जिम्मे किया गया।

घटना :-
थानाधिकारी मारवाड जक्शन देवेन्द्रसिंह नि.पु. मय जाप्ता द्वारा दिनांक 29.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुऐ मुलजिम मेघराजसिह राजपूत निवासी धामली थाना मारवाड जंक्शन रहवासी मकान में बने अण्डर ग्राउण्ड गोदाम में तलाशी के दौरान अवैध डोडा पोस्त कुल वजन 12.00 कि.ग्रा., अवैध अफीम का दूध कुल 955 ग्राम बनाया हुआ अवैध अफीम कुल 825 ग्राम, स्प्रिटनुमा हीर रांझा देशी मदिरा की कुल 33 पेटी, दो तलवार, एक टोपीदार बंदूक एव दो टोपीदार बन्दूक की नाल, 100 जिन्दा कारतूस, 12 बोर बन्दूक के कुल 38 जिन्दा कारतूस एंव अवैध शराब बनाने का सामान वगैरा जब्त मुलजिम मेघराजसिंह को गिरफतार कर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण :-

  1. मेघराजसिह पुत्र विजयसिह जाति राजपूत उम्र 36 साल निवासी धामली पुलिस थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली।

कार्यवाही टीम:-

  1. देवेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मा.जं. जिला पाली।
  2. पुखराज स.उ.नि. पुलिस थाना मा.जं. जिला पाली ।
  3. नाथूराम प्राधानाचार्य इंचार्ज एफएसटी टीम नं. 05 मा. जं. पाली ।
  4. किशनलाल एलडीसी एफएसटी टीम नं. 05 मा. जं. पाली
  5. फूलसिंह मुआ नं. 173 एफएसटी टीम नं. 05 मा. जं. पाली ।
  6. मुकेश कुमार कानि. 1330 पुलिस थाना मा.जं. जिला पाली ।
  7. सुरेश कानि नं. 902 पुलिस थाना मा.जं. जिला पाली ।
  8. गोकुलराम कानि नं. 118 पुलिस थाना मा.ज. जिला पाली ।
  9. गोविन्द कानि 1607 पुलिस थाना मा. जं. जिला पाली।
  10. कैलाश कानि नं. 1637 एफएसटी टीम नं. 05 मा. जं. पाली
  11. धर्मेन्द्रसिंह कानि नं. 1829 एफएसटी टीम नं. 05 मा. जं. पाली

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA