
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जम्मूतवी- अहमदाबादा एक्सप्रेसस से एक यात्री से 11 किलो 157 ग्राम अवैध चांदी बरामद की है। यात्री ने बैग में कपड़ों के बीच चार थैलियों में चांदी के जेवर छुपा रखे थे।
जीआरपी एसपी विनीत कुमार बंसल व डिप्टी गौतम जैन के निर्देश पर जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली के नेतृत्त्व ये कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जानकारी मिली की ट्रेन में एक यात्री है, जिसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है।
इस पर ट्रेन में सवार बिलाड़ा निवासी धर्मेंद्र चौधरी (24) से पूछताछ कर तलाशी ली गई। इस तलाशी में कपड़ों के अंदर आसमानी रंग की थैलियों में चांदी से बने जेवर थे। इस पर जब पूछताछ में धर्मेंद्र चौधरी से पूछताछ की गई तो उसके पास से चांदी के बने 11 कंदोरा, 67 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी रवा और 26 जोड़ी जोधपुर पायल थी। पूछताछ के दौरान न तो कोई बिल था और न ही किसी तरह का डॉक्युमेंट, जिस पर टीम ने सामान को जब्त कर लिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA