अवैध बजरी से भरे डंपर ने युवक को कुचलाः मौके पर हुई मौत, गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-बोरानाडा थाना क्षेत्र के ड्राइपोर्ट रोड पर बजरी से भरे डंपर ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया और शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मृतक की पहचान विक्रम (21) पुत्र पारसराम भाट निवासी विश्वकर्मा नगर के रूप में हुई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विक्रम बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर घर से पेट्रोल पंप तक आया था। यहां से पैदल घर जा रहा था ड्राइपोर्ट रोड पर अवैध बजरी से भरे डंपर ने विक्रम को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना देने पर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। शव को पिकअप से हॉस्पिटल भिजवाया गया।

लोगों ने बताया की यहां रात को 11 बजे से तेज स्पीड में बजरी के डंपर दौड़ते हैं। जबकि दिन के समय 23 नंबर रूट पर चलने वाली बसों का आतंक है। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। जिस समय हादसा हुआ बजरी के डंपर पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर डंपर को हटवाने की कोशिश की लेकिन डंपर नहीं हटाया जा सका। बाद में बजरी को खाली कर डंपर को हटवाया।

बोरानाडा एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया आज सुबह 10:30 के करीब विक्रम (21) पुत्र परसराम भाट निवासी विश्वकर्मा नगर को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA