
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे जयपुर के परिवार की कार हरियाणा के रोहतक में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा और 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका ऑपरेशन होना है। परिवार 25 अक्टूबर की सुबह माता के दर्शन के लिए गया था और रविवार को जयपुर लौट रहा था।
परिजन उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि उनका छोटा भाई गोविंद अग्रवाल (57) मूलतः त्रिपोलिया हाल श्री रतना अपार्टमेंट पीतल फैक्ट्री, बनीपार्क में रहता था । गोविंद को कैंसर था और करीब 1 साल पहले उसका ऑपरेशन हुआ था। गोविंद की बेटियों ने पिता के सफल ऑपरेशन और कैंसर से ठीक होने पर वैष्णो देवी के दर्शन करने की मन्नत मांगी थी। 5 दिन पहले पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए निकला था और रविवार को घर लौटने वाला था।उमाशंकर ने बताया- रविवार सुबह हरियाणा पुलिस से जानकारी मिली कि रोहतक जिले के निंदाना गांव के पास गोविंद अग्रवाल की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।हादसे में गोविंद और उनकी पत्नी रेणू अग्रवाल (54) की मौत हो गई, जबकि बेटी शिप्रा अग्रवाल (25), हर्षा (23) और बेटे दिव्यम (20) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।जवाहरात का काम करते थे गोविंद अग्रवाल उमाशंकर अग्रवाल ने बताया- गोविंद गोपाल जी का रास्ता में जवाहरात का काम करता था। दोनों बेटियां बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में जॉब (वर्क फ्रॉम होम) करती हैं। बेटा दिव्यम कॉलेज में पढ़ रहा है। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग रोहतक पहुंचे। देर रात एंबुलेंस से गोविंद और रेणू के शव लेकर जयपुर आए।
किराए की गाड़ी लेकर गए थे वैष्णो देवी जानकारी के अनुसार गोविंद अग्रवाल किराए पर इनोवा कार लेकर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय ड्राइवर के बगल की सीट पर शिप्रा बैठी थी। बीच की सीट पर गोविंद अग्रवाल और रेणू अग्रवाल के साथ बेटा दिव्यम बैठा था। सबसे पीछे की सीट पर छोटी बेटी हर्षा बैठी थी। हादसे में ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA