
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
रिक्तिया भेरूजी सेवा समिति पदाधिकारीयों ने भाजपा प्रत्याशी राणावत से कि मुलाकात
राणावत का भव्य बहुमान कर श्री रिक्तियां भेरुजी सारंगवास मेले में पधारने का दिया आंमत्रण
देसुरी। श्री रिक्तिया भेरूजी सेवा समिति पदाधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत से भेंट कर रिक्तिया भेरूजी मेले में पधारने का आमंत्रण दिया। मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि ओगड़राम लोहार के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी बाली भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पर विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह राणावत को माल्यार्पण कर मेले की जानकारी दी एवं विधायक राणावत को मिलने की बात कही जिस पर विक्रमसिंह राणावत ने बताया कि इस समय भाजपा प्रत्याशी बाली विधायक मिर्गेश्वर में आयोजित श्री खेतलाजी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में है। जिस पर श्री रक्तिया भेरुजी सारंगवास सेवा समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीण मिरगेश्वर खेतलाजी मंदिर पहुंचे एवं राणावत से मुलाकात कर माल्या अर्पण करते हुए मेले में पधारने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर ओगड़राम लौहार मोहनलाल मेघवाल कलाराम मेघवाल भाजपा युवा नेता आसान वैष्णव रामलाल श्री सोनाणा खेतलाजी पूर्व अध्यक्ष खरताराम चौधरी नारलाई पुर्व सरपंच दौलत चौधरी बडौद पुर्व सरपंच देवेंद्रसिंह चारण इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत गजेंद्रसिंह दादाई मिरगेश्वर सरपंच शैलसिंह चौहान उप प्रधान मानवेंद्रसिंह मेड़तिया भाजपा नेता ओमप्रकाश ओझा लुनावा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


फोटो संलग्न
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA