
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
गोड़वाड़ रावणा राजपूत समाज की सामूहिक विवाह कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
देसूरी, गोड़वाड़ रावणा राजपूत समाज की द्वितीय सामूहिक विवाह कमेटी की आम बैठक सोनाणा खेतलाजी (जुनी धाम) सामूहिक विवाह संयोजक भीम सिंह सिसोदिया देसूरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समाज के प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में सामूहिक विवाह कमेटी द्वारा विवाह मंडप एवं भोजन की व्यवस्था हेतु सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम में जगह का मुआयना किया गया एवं जगह निश्चित की गई जिसके लिए सोनाणा जुनी धाम ट्रस्ट को प्रार्थना पत्र दिया गया। सामूहिक विवाह कमेटी कि आगामी बैठक समाज के छात्रावास भवन फालना में दिनांक 5 नवंबर 23 को आयोजित होगी। बैठक में तहसील अध्यक्ष बाली विजय सिंह सिसोदिया देसूरी, युवा अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह मेफावत, प्रभु सिंह राठौड़ ,मंगल सिंह मोकमपुरा, मिट्ठू सिंह गहलोत देवड़ा गुड़ा आदि समाज बंधु।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA