विधान सभा आम चुनावों की अधिसूचना जारी

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/ पिन्टू अग्रवाल

पाली। विधानसभा चुनाव 2023
विधान सभा आम चुनावों की सूचना जारी

पाली, 30 अक्टूबर। विधान सभा आम चुनावों की अधिसूचना 30 अक्टूबर, सोमवार को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र जैतारण, सोजत, पाली,मारवाड़ जंक्शन,बाली और सुमेरपुर के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव 2023 की सूचना निर्धारित स्थानों पर चस्पा कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 नवंबर को होने वाले विधान सभा आम चुनाव-2023 की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होने के साथ ही जिले में सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 6 नवम्बर शुक्रवार तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे जिनकी संवीक्षा 7 को की जायेगी। वहीं 5 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा ।

उन्होनें बताया कि नाम निर्देशन पत्र 9 नवम्बर तक वापस लिये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्र सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष निर्धारित दिवसों में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA