बाली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान का लिंगानुपात सुधारने हेतु अधिकारियों ने बूथों का लिया जायजा

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

पाली। बाली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान का लिंगानुपात सुधारने हेतु अधिकारियों ने बूथों का लिया जायजा

आगमी विधानसभा चुनाव में बाली विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं महिला-पुरुष मतदान के अधिक अंतर वाले मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए

स्वीप प्रभारी बाली, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ( जिला कलेक्टर ) नमित मेहता और बाली निर्वाचक अधिकारी ( एसडीएम) भागीरथ राम के निर्देश अनुसार बाली विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं जनसंख्या के आधार पर मतदान के लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार हेतु जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय तथा सेक्टर अधिकारियों ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया तथा BAG यानि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यों जिसमे ग्राम स्तर के 21 विभागों के कार्मिक जैसे बूथ लेवल ऑफिसर, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि की बैठक आयोजित की गई जिसमे विशेष अभियान के तहत मतदान पूर्व और मतदान के दिन प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई

बैठक के दौरान सभी बीएलओ को प्रवासियों का रजिस्टर संधारित करने, व्यक्तिगत फोन से संपर्क करने, एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र तक लाने हेतु प्रेरित कर अन्य भौतिक सुविधाओं को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु निर्देश प्रदान किए

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA