बीजेपी से बागी हुई आशा मीणा: हजारों समर्थकों के बीच की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

PALI SIROHI ONLINE

सवाई माधोपुर-सवाई माधोपुर में गुरुवार को सियासी हालात बिलकुल बदले नजर आए। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा ने बगावत कर दी। उन्होंने आज सवाई माधोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। जिसके बाद सवाई माधोपुर के सियासी समीकरण बदले नजर आ रहे हैं।

आशा मीणा दोपहर 12 बजे अपने हजारों समर्थकों के साथ त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उनके काफिले में बड़ी संख्या में वाहन शामिल रहे। त्रिनेत्र गणेश के धोक लगाने के बाद आशा मीणा शगुन फार्म हाउस पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसमें उन्होंने कहा, मैं पिछले पांच सालों से सवाई माधोपुर में लगातार सक्रिय रही हूँ। सवाई माधोपुर में ही मेरा पीहर है और यहीं ससुराल है। पार्टी ने जिनको टिकट दिया है उनका सवाई माधोपुर से कोई सरोकार नहीं है।

इस दौरान उन्होंने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और भाजपा पर जमकर हमला बोला। आशा मीणा ने कहा, किरोड़ी लाल मीणा ने 2008 में सवाई माधोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और हारे । साल 2013 में वे फिर से राजपा से सवाई माधोपुर से चुनाव लड़े और हारे । इन सब के बावजूद पार्टी ने उन्हें सवाई माधोपुर से टिकट दिया है, जबकि वे पिछले पांच साल से पार्टी के लिए लगातार काम कर रही थीं। फिर पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. किरोड़ी को टिकट दिया है, जो उनके समझ से परे है। इस दौरान उन्होंने दानिश अबरार पर भी हमला बोला और कहा कि पिछले साल में जो तानाशाही सवाई माधोपुर में हुई है वह किसी से छिपी नहीं है।

चुनाव लड़ने की घोषणा के दौरान खचाखच भरा लोगों से फार्म हाउस त्रिनेत्र गणेश के करने के बाद जैसे ही आशा मीणा शगुन फार्म हाउस पहुंचीं तो उनके साथ यहां हजारों की तादात में उनके समर्थकों का भी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान शगुन फार्म हाउस हजारों महिला और पुरुषों से खचाखच भरा रहा। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सवाई माधोपुर की सेवा के लिए हमेशा तत्पर थीं और हमेशा तत्पर रहेंगी। वे कभी सवाई माधोपुर को छोड़कर नहीं जाएंगी। यहीं जिएंगी और यहीं मरेंगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA