प्रजापत कुंभकार समाज का सामूहिक विवाह 24 जनवरी को सुमेरपुर में होगा

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

सुमेरपूर-नगर के नीलकंठ पहाड़ी स्थित श्री सरिया देवी माताजी मंदिर परिसर में शनिवार को श्री सरिया देवी माताजी मंदिर सेवा समिति प्रजापत कुंभकार समाज 31 परगना मुख्यालय सुमेरपुर की बैठक संरक्षक मोडाराम कुंडलवाल, अध्यक्ष धर्माराम बेड़ा, सचिव देवाराम कुऑड़िया व कोषाध्यक्ष जेठाराम मंडावरा की उपस्थिति में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 30 जनवरी, 2024 को प्रजापत समाज का सामूहिक विवाह समारोह श्री सरिया देवी मंदिर सुमेरपुर पर करवाने का निर्णय लिया गया है। सामूहिक विवाह कमेटी के सचिव एडवोकेट मुकेश प्रजापत ने बताया कि बैठक में सामूहिक विवाह की तैयारियों पर विचार विमर्श करने के बाद प्रजापत समाज के लड़के-लड़कियों का विवाह करवाने के इच्छुक परिवार वालों से शीघ्र ही संपर्क करने व आवेदन प्राप्त कर पदाधिकारियों के पास जमा करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सफल आयोजन को लेकर सामूहिक विवाह कमेटी का गठन कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग . जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान समाज के सभी भामाशाहों से इस कार्य में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर सहयोग करने का आग्रह किया गया। सेवा समिति द्वारा 25 जोड़ों का विवाह करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष नैनाराम लुनिया, प्रकाश कुमार भोना, जोगाराम मांगलोरा, पेमाराम कपुकरा, ताराराम लुनिया, कपूराराम नगरिया, रणछोड़, रघुनाथ नारायणलाल मारोठिया, फरसाराम बाबरिया, नारायणलाल मौजूद थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA