
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा

सुमेरपुर-संगम अध्यक्षों ने किया विभिन्न नहरों का निरीक्षण नहरो में अभी भी पूर्णतया नही हुई सफाई जगह-जगह मिट्टी भरी होने से जताई नाराजगी
तखतगढ 29 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) जवाई बांध से नहर खोलने से पूर्व रविवार को जवाई जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष रघुवीरसिंह, महासचिव नरपतसिह मदेरणा, भवानीसिंह दुजाना, सहित किसान नेताओ द्वारा भ्रमण कर सांडेराव गोगरा तखतगढ़ एवं बिटिया सहित विभिन्न नेहरों माइनरो का निरक्षण किया इस दौरान जगह-जगह सफाई नहीं होने से अभी भी नहरे में मिट्टी भरी हुई होने से नाराजगी जताई है। दरअसल 26 अक्टूबर को किसानों के महापड़ाव के दौरान पाली मे संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी की अध्यक्षता मे जवाई जल वितरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जवाई बांध से सिचाई के लिए किसानो को 4400 एमसीएफटी पानी सिचाई के लिए देना का निर्णय लिया गया था। और 2637 एमसीएफटी पानी पीएचडी विभाग के लिए आरक्षित रखा गया था। दरमियां उक्त बैठक में सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ने का समय 03 नवंबर उचित बताया।
उसी आधार पर जल संसाधन विभाग ने शनिवार को संगम अध्यक्षो के समक्ष पानी छोड़ने का निर्णय किया। किसानों के सिंचाई के लिए चार पाण दी जाएगी। 23 नवंबर शाम को नहरो में पानी छोड़ा जाएगा और 4 नवंबर को खेतों में बाराबंदी लागू की जाएगी। पहली पाण 21,दि्वतीय पाण 21,तृतीय पाण 23 व चौथी पाण 23 दिन चलेगी तसी आधार पर शनिवार को सुमेरपुर स्थित सिंचाई विभाग प्रांगण में सिंचाई के लिए नहर खोलना एवं बाराबंदी जारी करने को लेकर जवाई जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षो एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जवाई बांध से जवाई नहर से 3 नवबंर को नहरे खोली जाएगी। और 4 नवबंर से बाराबंदी लागू होगी। आपको बता दे की 25 और 26 सितंबर को किसान संघर्ष समिती अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी के सानिध्य में किसानो का महापड़ाव जारी रहने पर।
पाली मे संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी की अध्यक्षता मे जवाई जल वितरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जवाई बांध से सिचाई के लिए किसानो को 4400एमसीएफटी पानी सिचाई के लिए देना का निर्णय लिया गया था। नहरे खुलने से पूर्व रविवार को संगम अध्यक्षो प्रतिनिधियों नेताओ द्वारा नेहरों का निरक्षण किया। बैठक में सभी संगम अहमको नें. निर्णय लिया कि जिन किसानों का सिचाई शुल्क बकाया है। उन्हे बकाया राशि जमा करवा लेना जरूरी है। अन्यथा उन किसानो को बाराबन्दी से बाहर किया जायेगा।
—- प्रतिदिन सिंचाई के लिए मिलेगा 50 एमसीएफटी पानी, संभागीय आयुक्त द्वारा पानी बंटवारे में 4400 एमसीएफटी पानी दिए जाने में पहली व दूसरी पाण के लिए 21 दिन और तीसरी व चौथी पाण के लिए 23 दिन कूल 88 दिन नहर चलेगी जिसमें प्रतिदिन किसानों के लिए 50 एमजीएफटी पानी नहर में छोड़ा जाएगा।
— इनका कहना है- रविवार को संगम अध्यक्षों द्वारा कमांड क्षेत्र भ्रमण कर सांडेराव गोगरा तखतगढ़ एवं बिटिया सहित विभिन्न नेहरों माइनरो का निरक्षण किया इस दौरान जगह-जगह सफाई नहीं होने से अभी भी नहरे में मिट्टी भरी हुई । जिसको लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
— नरपत सिंह मदेरणा, महासचिव- किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर
फोटो 1 जवाई बांध का नजारा
2- नहरो का निरीक्षण करते संगम अध्यक्ष
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA