
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ट्रेलर के उपर रखे दो कंटेनरों से कुल 1698 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर सहित ट्रेलर जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध गतिविधियों व अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं राजीव राहड, वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में हरिसिह राजपुरोहित, उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय टीम द्वारा आर.टी.ओ. ऑफिस के सामने गुदरी चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान तकनीकी एवं मुखबिरी स्त्रोत से प्राप्त जानकारी अनुसार संदिग्ध वाहन ट्रेलर नंबर एचआर 55 एएन 1261 की ट्रॉली पर रखे दो सीलबंद कंटेनरों की सील तोडकर गहनता से चैक किया गया तो दोनों कंटेनरों में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों व बीयर टीनों के कार्टुन भरे हुये होना पाया गया, जिस पर वाहन व कंटेनरों की नियमानुसार तलाशी की जाकर शराब के कार्टुनों को कंटेनरो से नीचे उतारकर गिनती की गई तो दोनो कंटेनरों में कुल 1698 कार्टुन पंजाब राज्य निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों व बीयर टीनों से भरे हुये होना पाया गया, जिनको बरामदा किया जाकर वाहन चालक आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया
आरोपीयों द्वारा ट्रेलर के उपर शराब से भरे कंटेनर लोड कर पुलिस की चैकिंग से बचने के लिये कंटेनरो पर बारकोडयुक्त फर्जी सील लगाकर कंटेनरों में कस्टम विभाग द्वारा सत्यापित माल भरा हुआ होना व कस्टम विभाग द्वारा सील लगी हुई होकर कंटेनर एक्सपोर्ट हेतु बंदरगाह पर ले जाना बताकर तस्करी कर रहे थे। उक्त कार्यवाही के संबंध में शराब तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
बरामद अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीबन 1.5 करोड रूपये व वाहन ट्रेलर व कंटेनर की अनुमानित बाजार कीमत करीब पचास लाख रूपये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
संदीप कुमार पुत्र बंशीलाल जाति शर्मा उम्र 27 साल निवासी ढेकाही पुलिस थाना अन्तू जिला प्रतापगढ उतरप्रदेश
पुलिस टीम:-
- हरिसिह राजपुरोहित उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार ।
- मुस्ताक कुरैशी हैड कानि, पुलिस थाना मंडार ।
- भजनलाल कानि, पुलिस थाना मंडार ।
- राजकुमार कानि, पुलिस थाना मंडार ।
- नारायणलाल कानि, पुलिस थाना मंडार ।
- चुनाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
7 कुलदीपसिह कानि, पुलिस थाना मंडार । - हनुमानराम कानि, पुलिस थाना मंडार ।
9 युवराजसिंह कानि, पुलिस थाना मंडार । - हेमाराम कानि, पुलिस थाना मंडार ।
- नैनाराम कानि, पुलिस थाना मंडार ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA