सिरोही-पिकअप सहित अवैध शराब के मामले में वाछित अभियुक्त गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-पिकअप वाहन सहित अवैध शराब की कुल 137 पेटी शराब जब्त करने के मामले में वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आबकारी अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिंह देवडा, वृताधिकारी वृत आयुपर्वत के सुपरवीजन में जसवंत सिंह निपु मय टीम द्वारा पिकअप गाडी में कुल 137 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटीया जब्त करने के मामले फरार चल रहे अभियुक्त प्रीतम सिंह को कल दिनांक 28.10.2023 को उदयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।

घटना:- दिनांक 26.10.2023 को अनोपसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा राजस्थान गुजरात बोर्डर पर जाम्बुडी में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाडी में कुल 137 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर की बरामद की जाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये थे, जिसमें शेष आरोपी प्रीतम सिंह की तलाश कर मुल्जिम को दिनांक 28.10.2023 को उदयपुर से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा शेष आरोपीगणों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः प्रीतमसिंह पुत्र श्री शिवसिंह जाति राजपुत आयु 61 साल पैशा शराब व्यवसायी, निवासी 64 नाकोडा कॉम्पलेक्ष, हिरण मगरी सैक्टर-4 पुलिस थाना हिरण मगरी जिला उदयपुर ।

पुलिस टीम:-

  1. जसवंतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
    2 . बाबूसिंह कानि 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
  2. जयराम कानि 852 पुलिस थाना आबूरोड सदर

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA