
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/ जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
पाली। सादड़ी में श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं प्रजापत समाज के संयुक्त तत्वाधान में शरद पूर्णिमा महापर्व गरबा महोत्सव प्रजापत समाज भवन सादड़ी के अंदर हर्षोल्लास से संपन्न हुआ कार्यक्रम समाज की आराध्य देवी मां श्री श्रीया देवी के जय घोष से शुरू हुआ उसके पश्चात माता बहनों द्वारा गरबा रास किया गया नन्ही बालिकाओं द्वारा चम्मच दौड़ वरिष्ठ एवं बुजुर्ग महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़ इत्यादि खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं प्रथम द्वितीय को पारितोषिक देकर सम्मान किया।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात समाज बंधुओ के लिए फ्री कूपन योजना रखी गई जिसमें समाज बंधुओ की उपस्थिति में कूपन निकालकर समाज बंधुओ को इनाम दिए गए कार्यक्रम के मध्य में खीर प्रसाद सभी समाज बंधुओ एवं दर्शकों को दिया गया
उक्त कार्यक्रम में श्री श्रीयादे नारी शक्ति संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष रमेश प्रजापत व्यवस्थापक प्रवीण एम, उपाध्यक्ष छगन लुणिया,सचिव नारायण प्रजापत, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा,सलाहकार मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा,सुरेश लुणिया गोपाल लुणिया,मोहित लुणिया,दिनेश कवाड़िया, कैलाश मोरवाल, पूरणमल जलवानिया गुड़ा पृथ्वीराज, हेमराज प्रजापत पुलिस थाना रानी, संजय प्रजापत बाली, सोहन प्रजापत रानी गांव छगन प्रजापत श्री सेला, वरदाराम लुणावा, भेरूलाल,चेनाराम,मदन कपुकरा,प्रमोद, मुकेश,किशोर, प्रवीण सी कवाड़िया,सोहन, कपुरचंद,शिवलाल,किशन बौतोरिया,गौरव प्रजापत, ताराचंद,रामलाल, सुरेश एवं वरिष्ठ युवा बुजुर्ग इत्यादि समाज बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA