पाली- 02 किलो 268 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी गिरफतार

PALI SIROHI ONLINE

पाली-अवैध मादक पदार्थ अफीम 02 किलो 268 ग्राम सहित एक मुलजिम गिरफतार , उदयपुर से जोधपुर जाने वाली ट्रेवल्स की बस मे यात्री द्वारा परिवहन किया जा रहा था अफीम, पुलिस व एफएसटी टीम की सयुंक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली डॉ. गगनदीप सिंगला आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरूध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अकलेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन एवं राजुराम चौधरी आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक वृत पाली ग्रामीण के सुपरविजन में सुमेरदान चारण निःपुं पुलिस थाना गुडाएदला मय टीम द्वारा आज दिनांक 29.10. 2023 को सुबह कस्बा बुसी में त्यागीजी के आश्रम के पास उदयपुर से जोधपुर की तरफ जाने वाली बसो की अक्समात चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान एमआर ट्रेवल्स की बस के सीट न. 16 पर बैठे व्यक्ति दिनेशचंद पुत्र जगदीशचंद शर्मा जाति मेनारिया ब्राहम्ण निवासी मडांवरा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 02 किलो 268 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर अभियुक्त दिनेशचंद शर्मा को गिरफतार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरू किया गया।

गठीत टीम:-

  1. सुमेरदान निःपु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला ।
  2. ओमप्रकाश मु.आ.न. 1096 पुलिस थाना गुडाएंदला ।
  3. रामनिवास भादु कानि न. 1315 पुलिस थाना गुडाएन्दला
  4. जगदीश कुमार कानि न 474 पुलिस थाना गुडाएन्दला ।
  5. महेन्द्र कुमार कानि न 800 पुलिस थाना गुडाएन्दला ।
  6. राकेश कानि0 1230 पुलिस थाना गुडाएन्दला ।
  7. धोली देवी म का 1621 पुलिस थाना गुडाएन्दला ।
  8. दौलतराम कानि न. 464 पुलिस थाना गुडाएन्दला ।
  9. निकेन्द्र सिंह कानि न. 1185 पुलिस थाना गुडाएंदला ।
  10. लक्ष्मण कानि0 382 पुलिस थाना गुडाएन्दला ।

गिरफतार मुलजिम का नाम पता:-

  1. दिनेशचंद पुत्र जगदीशचंद शर्मा जाति मेनारिया ब्राहम्ण निवासी मडांवरा पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA